बेजुबान सेवा टीम कर रही है बेजुबान जानवरों की सेवा

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार न्यूज़ ) आज के अधिकतर युवा सोशल मीडिया में चैटिंग के माध्यम से व्यस्त रहते हैं ,लेकिन इसके ठीक विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विगत 5 महीने से बेजुबान जानवरों के लिए कार्य कर रहे हैं। जब संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा था,  तब इन युवाओं ने उन बेजुबान जानवरों के लिए सेवा की और धीरे-धीरे लॉकडाउन खुलता गया। लेकिन बेजुबान सेवा टीम के युवाओं ने इस पहल को जारी रखा और तब से लेकर आज तक महीने में दो बार बेजुबान जानवरों के लिए सेवा कार्य किया जाता है।


इस बेजुबान सेवा टीम में पुलिस विभाग, एएसआई, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी , व्याख्याता, डॉक्टर, रेलवे, व्यवसायी, इंजीनियर, समाजसेवी सहित विद्यार्थी वर्ग के लोग भी शामिल हैं। 

सहयोगी संस्था हेल्प सेवा संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सैनी उर्फ बबलू के अनुसार टीम में सभी सदस्य समान हैं। किसी को भी कोई पद या वेतन नहीं मिलता।  सब अपनी जेब से पैसा मिलाकर इन बेजुबान जानवरों की सेवा कार्य करते हैं।  टीम के सदस्यों के अनुसार जब तक बेजुबान दूध देते हैं या इनसे हम को लाभ मिलता है तब तो हम इन्हें घरों में पाल लेते हैं और जब यह दूध देना बंद कर देते हैं या इनसे लाभ मिलना बंद हो जाता है, तो हम इन्हें आवारा घूमने के लिए मजबूर कर देते हैं। अतः इनके विरुद्ध भी कोई कानून बनना चाहिए। बेजुबान जानवरों के लिए भी भोजन पानी की, उनके रहने की व्यवस्था होनी चाहिए। 

संस्थापक कवि कृष्ण कुमार सैनी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया क्योंकि इन सभी सदस्यों की बदौलत ही इन बेजुबान जानवरों के लिए यह व्यवस्था की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सभी जिलों में या सभी क्षेत्रों में व्यक्ति इस तरह कार्य करने लगे तो यह बेजुबान जानवर दर-दर नहीं भटकेंगे । उन्हें भी अच्छे से भोजन और पानी मिल सकेगा।  इस पहल को मैंने अकेले शुरुआत की थी लेकिन आज 100 सदस्य हमारी टीम में हो चुके हैं।  मैं उन सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं। बेजुबान जानवरों की सेवा ही सच्ची सेवा है । नववर्ष के अवसर पर बेजुबान सेवा टीम के सभी सदस्यों को "बेजुबान गौरव सम्मान" से भी सम्मानित किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.  

Post a Comment

0 Comments