मोदी सरकार किसान और किसानी को खत्म करने व पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन काले कानून लाई है - सैनी

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के बस स्टैंड पर स्थित नगरपालिका के सामने चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी के सानिध्य में कांग्रेश कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान किसानों ने शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने कहा कि किसान और किसानी को खत्म करने व पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार इन तीन काले कानूनों को लेकर आई है। देश का किसान इतनी भंयकर सर्दी के दौरान दिल्ली में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है | इस दौरान कई किसान अपने हक की लड़ाई में जान गवा चुके है। लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाकर आंखें मूंदे बैठी है। जो किसान इस देश का पेट पालता है वह मोदी सरकार राज में अपने हकों को लेकर सड़कों पर है। 

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागोरी, शिल्पा सौंकरिया, राजकुमार शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष मदन लाल टोडावत, भीम सिंह लांबा, पार्षद अर्जुन लाल सैनी,  एडवोकेट धीरेंद्र सैनी, रमेश चंद्र सैनी, फिरोज नागोरी, आमिर खान, अनिल सैनी, इमामुद्दीन कुरेशी, महेश नायक, कमल भातरा, आलम खां, संजय योगी, सुभाष सैनी, रवि बागोरिया, जीतू सैनी, जीएसएस तंवर, नानूराम पंडा, डॉ. नरसी लांबा, मांगीलाल बलेसरा, सरवण बागड़ी, मुन्ना पठान, अश्विन वर्मा, अजय जाटावत, कैलाश जमालपुरिया, अर्जुन सौंकरिया, पवन सोनी, प्रेम नागौरी, मधु नागोरी, आशीष गोठवाल, पवन वर्मा, गोलू पवार, नितेश तानावाड, पूरण बाबा, सांवर चौधरी, एमडी भादरा, शंकर यादव, महेंद्र यादव, राकेश इंदौरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments