होली के उपलक्ष्य में नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) ब्राह्मणी मासिक पत्रिका की ओर से होली आगमन के उपलक्ष्य में  एक ऑन लाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमे महिला प्रकोष्ठ एवं ब्राह्मणी की सभी सदस्य भाग लें सकती है। प्रतियोगिता में टॉप टेन नृत्यों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भेजे जाने वाले वीडियो की अवधि 5 से 7 मिनिट रखी गई है। प्रतियोगिता के लिए वीडियो भेजने का समय 1 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक का रखा गया है। प्रतियोगिता का परिणाम 1 मार्च 2021 को घोषित किया जाएगा।

कार्यक्रम की आयोजक ब्राह्मणी सम्पादक अरुणा गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय एक 5 सदस्यीय ज्यूरी करेगी जिसमे 3 महिलाएं और 2 पुरुष है जो कि क्रमशः  श्रीमती विजयश्री दीक्षित कोआर्डिनेटर तिलक ग्लोबल स्कूल जयपुर, श्रीमती बबिता गौड़ व्याख्याता एवं समाजसेवी श्रीगंगानगर, श्रीमती हेमलता शर्मा, डायरेक्टर टुटीओ इंटरनेशनल   स्कूल जयपुर, बाबूलाल रामानंद शर्मा उद्योगपति महाराष्ट्र, संजय छापरिया अध्यक्ष नगरपालिका चरखीदादरी, हरियाणा एवं  सुरेश शर्मा समाजसेवी एवं साहित्यकार जयपुर |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments