स्व. श्रीमती कमला देवी जाँगिड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

  जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) स्व. श्रीमती कमला देवी जाँगिड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम बगवाडा में हुआ | शिविर में पुष्पा देवी मेमोरियल ब्लड बैंक ने 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया । रक्तदान शिविर में  10 महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

पर्यावरण हित संस्थान के संयोजक राजेन्द्र जाँगिड़ मलिकपुर ने 16 वी बार रक्तदान किया। शिविर में अखिल भारतीय जाँगिड़ ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्षक संजय  हर्षवाल,  राजस्थान युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्षक राहुल  जाँगिड़,  सीकर रक्तकोष फाउडेशन के अध्यक्ष महेश शर्मा खाटुश्यामजी,  सचिन  हर्षवाल,  शाहपुरा काँग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे मनिष यादव,  आमेर विधायक प्रत्याशी रहे  प्रशान्त शर्मा, कालाडेरा सहरिया काँलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  मेघराज चौधरी एवं अन्य गणमान्य जन सेवको ने उपस्थित होकर रक्तदाताओ का होसला बढाया एवं हेल्मेट, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस दौरान शिविर में आये सभी अतिथियो   का स्व. श्रीमती कमला देवी जाँगिड़ फाउंडेशन के ओमप्रकाश जाँगिड़, श्रवण जाँगिड़, राम जाँगिड़ श्याम जाँगिड़ साँवरमल राधेश्याम खोज जितेन्द जरासरावत  ने माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया | इस दौरान अश्विनी शर्मा, गजानन्द जाँगिड़, विष्णु ,प्रहलाद घटवाडी ,नाथुराम जाँगिड़ ,बद्रीप्रसाद , कन्हैया लाल, रतन देवी, ऊर्मिला, सिमरन, गायत्री देवी एवं सभी ग्राम जन उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments