कवि कृष्ण कुमार सैनी को मिला "रसराज सम्मान"

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

दौसा (संस्कार न्यूज़ ) उत्तर प्रदेश,शाहजहांपुर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था "प्रेरणा परिवार" के द्वारा श्रृंगार रस पर आधारित दोहा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


 

अखिल भारतीय ऑनलाइन श्रृंगार रस पर आधारित दोहा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा कवि कृष्ण कुमार सैनी  की प्रस्तुति को श्रेष्ठ दोहे के रूप में चयन किया।  संस्था के द्वारा कवि कृष्ण कुमार सैनी के श्रेष्ठ श्रृंगार साहित्य लेखन पर "रसराज सम्मान" प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

यह सम्मान ऑनलाइन प्रेरणा परिवार के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष अनुपम मिश्र तेजस्वी, संरक्षक अरुण कुमार सक्सेना एवं कार्यक्रम संयोजक विजय तन्हा के द्वारा प्रदान किया गया। 

स्थानीय वरिष्ठ साहित्यकार बाबूलाल बोहरा ने बताया कि कवि कृष्ण कुमार सैनी को पूर्व में भी अनेकों साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। सैनी बाल्यकाल से ही सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं।  आज राष्ट्रीय स्तर पर कवि कृष्ण कुमार सैनी ने साहित्य के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है।  सैनी ने  सम्मान मिलने पर संस्था का आभार प्रकट किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.

Post a Comment

0 Comments