प्रदेश के 7.50 लाख डिफाॅल्टर घोषित किसानों को ऋण क्यों उपलब्ध नहीं करवा रही कांग्रेस सरकार: रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हैं और केन्द्र के नेता जिनमें राहुल गाँधी से लेकर अन्य सभी, ये किसानों के मर्म एवं दर्द को लेकर संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि कम से कम प्रदेश की सरकार एवं कांग्रेस के नेता किसानों के दर्द को समझने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में घोषित डिफाॅल्टर किसान, जिनकी संख्या राजस्थान में लगभग 7.50 लाख है, जो को-ओपरेटिव सैक्टर से लोन लेते थे, उन 7.50 लाख किसानों को दोबारा ऋण नहीं मिला। क्या राजस्थान की सरकार ऐसे 7.50 लाख किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने का काम करेगी? 

शर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ 10 हजार रूपये की सब्सिडी राजस्थान के किसानों को हमारी सरकार देती थी, उस सब्सिडी को भी बंद करने का काम आपने किया है।  आपने वादा किया था कि हम दिन में बिजली देने का काम करेंगे, आज भी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों के किसान रात के अंदर बिजली सप्लाई की वजह से इस ठिठुरन के अंदर अपनी फसल को पानी देने का काम कर रहे हैं। कम से कम राजस्थान के किसानों के दर्द और मर्म को समझने का भी आप काम करें। सिर्फ बयान देकर, वकतव्य जारी करके इतिश्री करना शोभा नहीं देता।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157. 


Post a Comment

0 Comments