राष्ट्रीय कवि चौपाल दौसा की 38 वीं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / कृष्ण कुमार सैनी

दौसा (संस्कार न्यूज़ ) नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा की 38 वीं काव्य गोष्ठी का आयोजन पंचायत समिति,दौसा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौसा की रसोई के संस्थापक मनोज राघव थे। अध्यक्षता विनोद गौड़ ने की। काव्य गोष्ठी में सम्मान की अगली कड़ी में कुमार धर्मी को "राष्ट्रीय कवि चौपाल सम्मान एवं गोल्ड मेडल" से सम्मानित किया गया।  साथ ही कोरोना काल मे अच्छी सेवा के लिए मुख्यातिथि मनोज राघव को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में नवल घुणावत की "पुस्तक किस ओर"का लोकार्पण भी किया गया। सभी ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।


जिनमें सलमान सिकंदराबादी ने- "मेरा ब्याह तो 30 साल पहले हो गया"......हास्य कविता सुनाई, जाकिर हुसैन- ने गजलें सुनाई ......., रानू गोठवाल ने-सरस्वती वन्दना के साथ ही, "मन करता है गीत लिखूं मैं".........,रवीन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने-"प्यार प्रभु का स्वरूप होता है".........शेर सुनाएं।  शिवचरण भंडाना ने-"हर व्यक्ति की खुशहाली का तुम संदेश सुनाओ".......,राजेन्द्र यादव आजाद ने-"छात्रों ने अपनी एकता कुछ यू दिखाई, रोडवेज बसों की होली जलाई"........, विनोद गोड़ ने-"याद तुम भी करो"....... श्याम सिंह बेवजह ने-"गलतियां हो तो बताया करो"....... अनुराग प्रेमी ने -"कश्मीर तेरी याद आती है".......  दिनेश कुमार प्रजापत ने -"आने दो नया साल फिर से नव इतिहास रचाएंगे"......... रामेश्वर प्रसाद करुण ने-"पत्नियों पर हास्य कविता सुनाई"........ कुमार धर्मी ने-"कहां गया वह दौर गांव की शोभा बाढ़ हुआ करती थी"........मूलचंद पांचाल ने-"बोल कड़वी सदा बदनाम किया करती है".......नवल घुणावत ने-"टूटते हैं असंख्य धागे व पुलिस व पत्नी पर हास्य कविता सुनाई......... कवि कृष्ण कुमार सैनी ने -"शहीदों की शहादत का जरा सम्मान लिख देना"........सुनाई ।  काव्य गोष्ठी का संचालन शिवचरण भंडाना ने किया।  राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के जिलाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने सभी अतिथियों एवं रचनाकारों का हार्दिक आभार प्रकट किया।  साथ ही सभी ने एक-दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.

Post a Comment

0 Comments