चौमूं में किसान सम्मेलन में सेकड़ो की संख्या में पहुँचे किसान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) आज भारतीय जनता पार्टी चौमूं द्वारा शहर के जय विलास गार्डन में आयोजित किसान सम्मेलन में सेकड़ो की संख्या में विधानसभा क्षेत्र चोमू के किसानों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिलों पर किसानों को विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद किसान के पैरों में पड़ी बेड़ियों को खोलने का काम भारत सरकार ने किसानों के हित में तीन कृषि सुधार बिल लाकर किया है। अब अपने खेत को किसी भी व्यक्ति या व्यापारी को फसल की संविदा कर सकता है, जो संविदा होगी वह सिर्फ फसल के लिए होगी और संविदा का उल्लंघन करने पर किसान को कानूनी मदद मिल सकती है। किसान अपनी उपज को चाहे जितने दिनों तक अपने घर पर रख सकता है। साथ ही उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि सरकार किसानों से जो वादे करके सत्ता पर काबिज हुई थी, अब उन वादों को सूबे की सरकार भूल चुकी है और आए दिन किसानों की वीसीआर भरने का काम कर रही है।


 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आजादी के 70 सालों में कभी भी किसान का भला नहीं चाहा और जब आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों के हित में तीन कृषि सुधार बिल लाए गए हैं तो विपक्षी पार्टियों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है। विपक्ष सिर्फ विपक्ष होने के नाते इन किसानों के हित में आए कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे हैं और किसानों को उकसाने का काम कर रहे हैं तथा इन बिलों से किसान का भला ही होने वाला है, इन बिलों से किसानों का कोई नुकसान नहीं है। 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2 सालों की उपलब्धियों की बात की जाए तो सिर्फ सरकार ने भाजपा के शासनकाल में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। फिर चाहे भामाशाह योजना, किसानो को 833 रुपयों की मिलने वाली सब्सिडी, संनिर्माण श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली पेंशन, अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना, गौरव पथ, मिसिंग लिंक सड़के, कृषि विपणन बोर्ड की सड़के हो, सभी कार्यों को बंद करने का काम किया है।


इस मौके पर भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, भाजयुमो जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष गौरव यादव, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा, इटावा सरपंच मोहन बराला, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, भाजपा युवा नेता राकेश शर्मा, भूतेड़ा सरपंच गौरीशंकर नेतड, मुकेश रोज, सुरेंद्र बोचलिया, नाथूराम जाट, मुकेश चोपड़ा, मातादीन अग्रवाल, गोपाल डेनवाल, जितेंद्र सिंह, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र यादव, बाबूलाल यादव, महावीर सिंह, मालीराम, नेमीचंद शर्मा, मालीराम निठारवाल, लालचंद यादव, छोगाराम सान्दरसर, ओमप्रकाश घिनोई, मुकेश पतालिया, रामस्वरूप वर्मा, रिषपाल कुमावत, रामस्वरूप यादव, कैलाश बागड़ा, त्रिलोक लोछिब, सरदार जाखड़, रामेश्वर बागड़ा, जगदीश, रामेश्वर बिरानिया, बलबीर शर्मा, महेश शर्मा, चेतन सैनी, मदन गोरा, रामावतार अग्रवाल, शंकर लाल जाट, मांगीलाल शर्मा, प्रकाश हाटवाल, पहलाद गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.

Post a Comment

0 Comments