"निजी शिक्षण संस्थाऐ चली आन्दोलन की राह "

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

गोविंदगढ (संस्कार न्यूज़ ) नरसिंहपुरा के एक निजी स्कूल में आज हस्तेडा, कालाडेरा क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालक की बैठक नगेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुईं। 


इस अवसर पर जिला संरक्षक बाबू लाल कुमावत ने 28 दिसंबर को जयपुर कलेक्ट्रेट पर निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित विशाल प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा की मजबुरन सरकार के हट पूर्ण रवैये के कारण हमे आन्दोलन का रुख अपनाना पड़ रहा है। इसलिए अपनी मांगों के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। 

मास्टर श्याम शर्मा ने कहा निजी शिक्षण संस्थाओं की माली हालात इतने खराब हो गए कई संचालक तो अपनी जीवन लीला  समाप्त कर चुके। केन्द्र सरकार धनवानो की और राज्य सरकार गरीबों की बात करती है तो निजी शिक्षण संस्थाओं के मध्यम वर्गीय परिवार कहा जाये। इसलिए जननायक मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से सहानुभूति पूर्वक निजी शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हैं ।

रामनारायण यादव ने कहा कि कोराना के कारण 10 लाख शिक्षक परिवार का पोषण करने वाला निजी शिक्षण संस्था परिवार खस्ता हाल में पहुंच गया। उपाध्यक्ष बनवारी लाल ने बताया कि सरकार ने शिक्षण संस्थाओं के आरटीई के बजट को रोक रखा है वही निजी शिक्षण संस्था कर्ज मे डुबते जा रहे है।

इस अवसर पर सुधीर शर्मा, नेतराम यादव ,मंगलचन्द यादव, भगवान सिंह, गजेन्द्र यादव, राम गोपाल ,अजय, संतोष यादव,  नरेन्द्र योगी, महेश, राजेश सहित कई संचालक उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.

Post a Comment

0 Comments