अच्छाई संस्था द्वारा निवारू रोड पर गंभीर रूप से बीमार कुत्तो का उपचार किया गया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़ )  आज अच्छाई संस्था द्वारा निवारू रोड पर गंभीर रूप से बीमार कुत्तो का उपचार किया गया |अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि जानवरो खासकर कुछ कुत्तो को चमड़ी सम्बंधित एक गंभीर बीमारी हो जाती है, जिसमे उसको गंभीर इंफेक्शन हो जाता है व उसके सारे बाल झड़ कर खत्म हो जाते है । लगातार एलर्जी होने से शरीर मे जगह जगह खून आने लगता है व कुत्ता 24 घण्टे दर्द से परेशान रहने लगता है । अक्सर कुत्ता ऐसी स्थिति में खाना तक छोड़ देता है व बेहद दयनीय हालत में पहुच जाता है। लोग ऐसे बीमारी ग्रस्त कुत्ते से नफरत करने लगते हैं, जो गलत है ।


 

संस्था द्वारा पशु चिकित्सक से परामर्श करके निवारू रोड पर पीड़ित 4-5 बीमार कुत्तो को लगातार 15 दिन के लिए रोज 1 neomec टेबलेट  दूध के साथ पीसकर दी गयी, जिससे वे काफी स्वस्थ हो गए और सामान्य तौर पर खाने पीने व जीने लग गए । इस कार्य मे विनीत शर्मा, अवतार सिंह, अमित शर्मा, दिनेश शर्मा ने सहयोग दिया ।


म सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.

Post a Comment

0 Comments