राजस्थान सरकार शासन के तंत्र के संचालन में गंभीर नहीं : रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।


 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब दुष्कर्म पीड़ित महिला पुलिस के सामने न्याय मांगने जाती है, उसके उपरांत भी उसको न्याय नहीं मिलता और बार-बार चक्कर काटने के बाद भी वह खाली हाथ लौट जाती है और जो आरोपी है, उसको पुलिस पकड़ने में नाकाम रहती है। बार-बार प्रयास करने के उपरांत भी वह दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की सलाखों के पीछे नहीं पहुंच पाता। लेकिन उसके उपरांत पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिले और न्याय नहीं मिलने पर ऐसे पदार्थ का सेवन करें, जिससे उसका जीवन संकट में आ जाए।



घटना के दूसरे दिन एक और घटना घटित होती है कि दुष्कर्म के उपरांत उसको बक्से में बंद कर उसकी जान को खतरे में डालने का प्रयास दुष्कर्मियों द्वारा किया जाता है और पुलिस भी कार्यवाही नहीं करती है। जब स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर दबाव डालने का काम किया जाता है। उसके बाद पुलिस हरकत में आती है। यह राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता का परिणाम है। 

विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार शासन के तंत्र का संचालन में गंभीर नहीं है और महिलाओं व अनुसूचित जाति की बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। यह उसी का परिणाम है कि राजस्थान सरकार इन मामलों में गंभीर नहीं है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments