कांग्रेस कृषि बिलों पर राजनीति कर किसानों को उकसाने का काम कर रही है : रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सांसदों के घेराव पर कहा कि कांग्रेस कृषि बिलों पर राजनीति कर किसानों को उकसाने का काम कर रही है और सिर्फ प्रतिपक्ष के नाते विरोध दर्ज करवाने का काम कर रही है। जो कि भाजपा के सांसदों के घेराव से साबित होता है। 



कांग्रेस पार्टी एनएसयूआई से सांसदों का घेराव करवा रही है, जो छात्र राजनीति करती है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता कृषि बिलों के बारे में कुछ नहीं जानते और ना ही कृषि के बारे में कुछ जानते हैं। विधायक शर्मा ने कहा की एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को कृषि बिलों के नाम भी नहीं पता और यह भी नहीं पता कि बिलों में प्रावधान क्या है और इन बिलों से किसानो का क्या फायदा और नुकसान होने वाला है। सिर्फ राजनीति करने के लिए विरोध किया जा रहा है।

विधायक शर्मा ने कहा कि 50 साल से अधिक शासन करने के बाद भी किसानों का कांग्रेस भला नहीं कर पाई और आज जब बंदिशों की बेड़ियों से किसान आजाद हो रहा है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को ऊपर वाले से डर कर किसानों के हित की बात करनी चाहिए, ना कि अहित करने का काम करना चाहिए। आने वाले समय के अंदर कांग्रेस को किसान मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है। कांग्रेस को किसानों के हित को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए बल्कि किसानों के हित में विधेयकों के समर्थन में आना चाहिए।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments