"परशुराम स्किल डेवलपमेंट बोर्ड" गठित कराने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) ब्राह्मण-स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय स्तर पर "परशुराम स्किल डेवलपमेंट बोर्ड" गठित कराने  के लिए ब्राह्मणी मासिक पत्रिका की संपादक अरुणा गौड़ ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा |

अरुणा गौड़ 

ज्ञापन में बताया की वर्तमान परिस्थितियों में देश का ब्राह्मण समुदाय भी स्वरोजगार चाहता है। देश में आरक्षण व्यवस्था के चलते दुर्भाग्य से आज ब्राह्मण वर्ग के युवक-युवतियाँ 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बावजूद भी सरकारी नौकरी प्राप्त नही कर पाते है और बेरोजगार होकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहें हैं। इसी प्रकार मंदिरों में पूजा-पाठ और कर्म-काण्ड करने वाले विद्वान ब्राह्मण भी इन दिनों बेरोज़गारी की पीड़ा भोग रहें हैं।यह दुखद स्थिति है,पर सच्चाई यही है।आज देश के ब्राह्मण भूख, बेकारी, बेरोजगारी, उपेक्षा और अपमान की आग में जल रहे हैं।

ज्ञापन में मांग की गयी की शिक्षित, अल्प शिक्षित और अशिक्षित ब्राह्मण युवक-युवतियों, महिलाओं एवं पुरुषों के स्वरोजगार के लिए केंद्र से लेकर ब्लॉक स्तर तक स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम की तर्ज़ पर भारत सरकार के अधीन एक  "परशुराम स्किल डवलपमेंट बोर्ड" का गठन किया जाए। इस बोर्ड में ब्राह्मण जाति के जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए जाने चाहिए। केंद्र से लेकर राज्यों के ब्लॉक स्तर तक बोर्ड बनायें जाए और उसमें ब्राह्मणों के साथ गैर - सरकारी ब्राह्मण वैष्णव जन भी सदस्य नियुक्त किये जायें। इसका अलग से प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए बजट का  निर्धारण किया जाए,ताकि कोई भी बेरोजगार, गरीब व मध्यम वर्गीय ब्राह्मण आसानी से स्वरोजगार के  लिए अनुदान (सब्सिडी) अथवा सब्सिडी युक्त ऋण प्राप्त कर सके। गरीब ब्राह्मणों को अनुदान दिया जाए तो माध्यम वर्गीय ब्राह्मणों को सब्सिडी के साथ ऋण दिया जाए। इस बोर्ड के अधीन युवक युवतियों को वैदिक ज्ञान का अध्ययन,कर्मकाण्ड और पूजा-पाठ आदि के लिए प्रशिक्षण आदि सुविधाओं का प्रावधान भी रखा जाना चाहिए।


यह आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को दिए जाने वाले 10% आरक्षण से अलग व्यवस्था होगी।  हम एक बॉर्ड गठित करने का आग्रह कर रहे है जिसके अन्तर्गत स्कील ब्राह्मण परिमार्जित और तैयार हो सके और उनके लिए रोज़गार के अवसर बन सके।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments