70 साल बाद किसानों के पैरों में पड़ी बेड़ियों को खोलने का काम कर रही सरकार - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी

विपक्ष सिर्फ किसानों को उकसाने का कर रहे हैं कार्य- रामलाल शर्मा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसानों को कृषि सुधार बिलों के बताए फायदे, कहा "कृषि बिलों से किसानों को कतई नुकसान नहीं"

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात उत्तर जिला अध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज सुभाष सर्किल स्थित विधायक निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसानों को कृषि सुधार बिलों के बारे में अवगत कराया।


 

विधायक शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि बिल किसानों के हित में है। सरकार द्वारा पेश किए गए प्रथम बिल में किसानों को अपनी उपज की स्वतंत्रता दी गई है की किसान उसको जहां पर भी अच्छे भाव मिले वहां पर अपनी फसल को बेच सकता है। किसान को अब यह भी आजादी है कि वह चाहे तो फसल को मंडी में बेचे या चाहे तो दूसरे जिले में जाकर अपनी फसल बेचान करें या वह चाहे तो अपने घर पर व्यापारी से अपनी फसल का बेचान कर सकता है। आजादी के 70 साल बाद किसान के पैरों में पड़ी बेड़ियों के कारण किसान अब तक सिर्फ अपनी उपज को नजदीकी मंडी में ही बेच सकता है, उन बेड़ियो को खोलने का काम भारत सरकार ने किसानों के हित में तीन कृषि सुधार बिल लाकर किया है। अब किसान को इस बात की भी आजादी है कि वह अपने खेत को किसी भी व्यक्ति या व्यापारी को फसल की संविदा कर सकता है, जो संविदा होगी वह सिर्फ फसल के लिए ही होगी। जमीन से संविदा करने वाले व्यक्ति का कोई वास्ता नहीं रहेगा।

विधायक शर्मा ने कहा कि दूसरे कृषि सुधार बिल के अनुसार किसान को इस बात की आजादी होगी कि वह अपनी फसल को किसी भी व्यक्ति या व्यापारी से संविदा कर सकता है और संविदा का उल्लंघन करने पर किसान को कानूनी मदद मिल सकती है। पहले यह संविदा मौखिक रूप से हुआ करती थी, लेकिन अब किसान के साथ की गई संविदा के उल्लंघन होने पर संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा किसान के हित में निर्णय किए जाएंगे। तीसरा कृषि सुधार बिल किसानों को इस बात की आजादी देता है कि किसान अपनी उपज को चाहे जितने दिनों तक अपने घर पर रख सकता है। उत्पादित उसकी फसल कितनी भी हो उसके ऊपर कोई बंदिशें नहीं रहेगी कि आपने अपनी उपज को बेचान क्यों नहीं किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ विपक्ष होने के नाते इन किसानों के हित में लाए गए कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे हैं और किसानों को उकसाने का काम कर रहे हैं। इन बिलों से किसान का भला ही होने वाला है, कृषि सुधार बिलों से किसानों को नुकसान होने की कतई संभावना नहीं है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.

Post a Comment

1 Comments