'लव जिहाद' पर स्वरा भास्कर का बड़ा बयान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 



मुंबई (संस्कार न्यूज़ ) मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद को लेकर कानून लाने वाली है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आने वाले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाया जाएगा। इस कानून को लाने से पहले राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस पर एक बड़ा बयान दिया है।



दरअसल एक यूजर ने लव जिहाद को लेकर एक ट्वीट किया। उसमें लिखा है, 'चलिए एक बार को मान लें कि लव जिहाद वास्तविक है और इसे ठीक करने की जरूरत है। आप धारा 366 (जबरन शादी), धारा 415 (धोखाधड़ी), धारा 340 (जबरन कारावास) और धारा 383 (जबरन वसूली) का उपयोग करके मुकदमा क्यों नहीं चला सकते? धारा 366 में 10 साल की जेल है। आप नया कानून क्यों चाहते हैं?'


इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने बताया कि सरकार लव जिहाद कानून क्यों लाना चाहती है। उन्होंने लिखा, 'सांप्रदायिक उन्माद को हवा देने के लिए, चुनाव प्रचार के दौरान झूठ फैलाने के लिए, युवा मुस्लिम पुरुषों का अपराधीकरण करने के लिए, हिंदू महिलाओं और उनकी कामुकता को नियंत्रित करने के लिए, समुदायों के बीच खाई और गहरी करने के लिए, झूठे दुश्मन पैदा करने और उनके प्रति बड़े पैमाने पर घृणा करने के लिए।'


इससे पहले अभिनेता जीशान अयूब ने भी लव जिहाद को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा!!! या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा!!! घबराइए मत, नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाईं और बजवाईं जाएंगी!! लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है! वाह साहेब वाह!!!'


बता दें कि इससे पहले स्वरा भास्कर ने आजाद मैदान में शहीद स्मारक 'अमर जवान ज्योति' पर तोड़फोड़ करने वाली तस्वीरों को फोटोशॉप बता दिया था। इसके बाद स्वरा को काफी ट्रोल किया गया। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी। 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.






 


 


Post a Comment

0 Comments