खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास - खेदड

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

अजीतगढ़ (संस्कार न्यूज़ ) स्थानीय युवाओं के एक दिन गांव के लिए अभियान, संत श्री नारायणदास यूथ क्लब व राइवल कैरियर संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जुगराजपुरा स्थित खेल मैदान में पूर्व पुलिस अधिकारी बन्नाराम गुर्जर के आतिथ्य व बिशन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में शहीद वन्दन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 150 प्रतिभागियों ने 1600 मीटर दौड़ में शामिल हुए | लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने 4.29 मिनट में दौड़ करके चैम्पीयन का खिताब जीता। 



पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए शोध एनजीओ राजस्थान के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत हनूतपुरा सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश खेदड़ ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी युवाओं एवं आयोजन कर्ताओ को बधाई देते हुए खेलों में भविष्य बनाने एवं सद्भावना का विकास, शारीरिक एवं मानसिक विकास के मजबूत होने की बात कही |

वही अमरसर एसएचओ अरविन्द भारद्वाज ने कहा कि गांवों में देश भक्ति का जज्बा युवाओं में हिलोरे मार रहा हैं, देश की सेवा के लिए सेना में गांवों के युवा बड़ी संख्या में भर्ती होते हैं। दौड़ एक प्रतियोगिता होने के बजाय शारीरिक मजबूत का भी कार्य है। 

इससे पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत किया। समारोह को पूर्व सरपंच बाबूलाल कुलदीप, राइवल संस्थान निदेशक जी.एल.त्रिवेदी, शाहपुरा सीडीपीओ सतपाल यादव, नौजवान सभा के अनिल यादव, गोविन्दपुरा बासड़ी सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पलसानिया, रिटायर्ड कैप्टन सीताराम बासट, क्षेत्रीय विकास परिषद अध्यक्ष जी.एल.टेलर , दयाशंकर अग्रवाल, मुकेश खेदड़, अजीत चौधरी, मोहन लाल यादव, सुरेन्द्र शुक्ल, रिछपाल रावत, महेन्द्र सिंह बारेठ ने संबोधित किया। अभियान संयोजक सी.के. मीणा ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों में 1600 मीटर दौड़ को लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने 4.29 मिनट में सम्पन्न करके प्रथम स्थान, प्रकाश चन्द्र गुर्जर ने 4.39 मिनट में करके द्वितीय स्थान, मनीष कुमार यादव ने 4.42 मिनट में करके तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान पर 2100 रूपए,द्वितीय पर 1100 रूपए, तृतीय स्थान पर 500 रूपए नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

चैम्पीयन लोकेन्द्र सिंह को अजीत चौधरी ने 500 रूपए नकद देकर हौसल्ला अफजाई किया। समस्त प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में यूथ क्लब अध्यक्ष अक्षय कुमावत, कोषाध्यक्ष रजत कुमावत, प्रतियोगिता प्रभारी अनुराग मंगावा, सुरेन्द्र गुर्जर, सैनिक धोलुराम गुर्जर, कैलाश गुर्जर, औमप्रकाश गुर्जर, शोभित सैनी, सुनिल मंगावा, प्रकाश पाटिल, दिनेश कुमावत, दानाराम  समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments