उच्च शिक्षा मंत्री ने देशनोक में किया 3 करोड़ 25 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को देशनोक नगर पालिका द्वारा कराएं गए 3 करोड़ 25 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा लगभग 3 करोड़ के विकास कार्यों की आधार शिला रखी। देशनोक नगर पालिका परिसर में आयोजित लोकापर्ण समारोह में उन्हाेंने कहा कि देशनोक कस्बा विकास की ओर अग्रसर है। नगर पालिका प्रशासन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट को जरूरमंद के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में खर्च करें।



सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्हाेंने कहा कि लोकार्पित विकास कार्य और होने वाले विकास कार्य से देशनोक में नए आयाम स्थापित होंगे। नगर पालिका के प्रशासक धर्मपाल मीना ने बताया कि नगर पालिका देशनोक द्वारा वार्डाें में नाली निर्माण, सीसी सडक निर्माण, सीविर लाइन का निर्माण ,देशनोक नगर पालिका की चारदीवारी निर्माण, गैराज का निर्माण, नाला निर्माण, टीनशेड एवं चबुतरा निर्माण, पेवर सड़क का निर्माण आदि के 40 कार्य हुए है।


उन्होंने बताया कि 3 करोड़ की लागत के शिलान्यास कार्याें में ट्रांसफार्मर, बीटी सड़क निर्माण,आंगनबाड़ी केन्द्र, कब्रिस्तान एवं श्मशान भूमि की चारदीवारी निर्माण, पार्क की चारदीवारी निर्माण, नालों का निर्माण आदि के 24 कार्य करवाएं जायेंगे। कोरोना जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने नगर पालिका देशनोक द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के तहत तैयार प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने मास्क भी वितरित किये। 


भाटी ने  कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए मास्क सबसे अधिक प्रभावी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन की जो शुरूआत की है वह काफी असरकारी है। इसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। नो मास्क-नो एन्ट्री स्लोगन भी सार्थक एवं जनजागृति में प्रभावशाली साबित हो रहा है। वास्तव में लोग मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं का पालन कर कोरोना महामारी को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान का हम सभी को अनुसरण करना है। 

 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





 


Post a Comment

0 Comments