सपना चौधरी को लेकर अब मां का बड़ा खुलासा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



हरियाणा (संस्कार न्यूज़ ) मशहूर डांसर और रियलिटी शो बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने गुपचुप तरीके से शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया। उनकी शादी का खुलासा तब हुआ जब सपना चौधरी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आईं। अब इन सभी बातों को लेकर खुद सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।



सपना चौधरी की मां नीलम ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी की शादी बीते साल दिसंबर में ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से हो गई थी। उनकी यह शादी संत महात्माओं की मौजूदगी में हुई थी और उनकी शादी का समारोह काफी साधारण था। यह समारोह 15 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित किया गया था। वीर साहू के साथ सपना चौधरी यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आईं थी। यहीं पर संत महात्माओं के सामने उन्होंने वीर से सांकेतिक शादी कर ली थी।


उन्हें संत बद्री विशाल ने आशीर्वाद भी दिया था। बद्री विशाल के अनुसार, सपना सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह ही आईं थीं। यहां उन्होंने वीर साहू के साथ वैवाहिक संबंध को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की तो ‘द वैदिक प्रभात फाउंडेशन’ के कार्यालय में एक सादे आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। यहीं उन्होंने एक-दूसरे को वर माला पहनाकर वैदिक रीति से साथ जीवन जीने का संकल्प लिया।


बद्री विशाल के अनुसार सपना चौधरी की शादी के केवल उनके मैनेजर और कुछ करीबी तथा फाउंडेशन के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। यहां से लौटने के बाद दोनों ने जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज भी की, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं कर पाए, क्योंकि इसी दौरान वीर के फूफा जी का निधन हो गया। अब इस मामले को लेकर कहने में कोई परेशानी नहीं है कि उन्होंने दिसंबर में ही शादी कर ली थी।


आपको बता दें कि रविवार को सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह उड़ी कि उन्होंने शादी के पहले बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में हिसार निवासी सपना चौधरी के पति वीर साहू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने पहले ही शादी कर ली थी। उनके निजी सहायक दिल्ली के वरिष्ठ टीवी रिपोर्टर चरण सिंह सहरावत ने भी इस बात की पुष्टि की है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


 


Post a Comment

0 Comments