जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बड़गांव के 53 वा उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा द्वारा आज भुवाणा बाईपास चौराहे पर नो मास्क नो ऐंट्री कार्यक्रम के तहत स्काउट , रोवर ,यूनिट लीडर,रोवर लीडर , आजीवन सदस्य आदि ने मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में लोगों को समझाया गया कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालन करें । कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक है ।
मास्क वितरण का कार्यक्रम रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भुवाणा के सरपंच मोहन लाल डांगी वंही अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने कि । इस अवसर पर सी ओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा,गणेश लाल डांगी, पवन कुमावत,नीता कुमावत, देवीलाल डांगी,भगवती लाल साहू,पुष्करलाल चौधरी, राजेश तिवारी,आशीष लोहार, विशाल कुमार,मुकेश सिंह, हर्ष डांगी, महिपाल सिंह राठोड,अंकित जांगिड़,अनिल वैद्य,भानु प्रताप मेघवाल,तन्मय तिवारी आदि ने मास्क वितरण करने मे सहयोग दिया । चौराहे के चारों तरफ से आने वाले लोगों को रोक कर मास्क पहनाए गए व मास्क कि आवश्यकता व उपयोगिता कि जानकारी दी । 53 वा उदय ओपन रोवर क्रू भूवाण द्वारा सुरेश कुमार प्रजापत के नेतृत्व में 600 मास्क वितरित किए गए । कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक मन्त्री भगवती लाल साहु ने किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments