पिंक स्क्वाड महिला संगठन ने हाथों में तलवार लेकर जिलाधीश को दिया ज्ञापन  

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) पूरे देश समेत राजस्थान में भी जिस तरह से आये दिन महिलाओं के साथ  बलात्कार और महिलाओं की हत्याएं हो रही हैं | उनके विरोध में पिंक स्क्वाड महिला संगठन ने हाथों में तलवार लेकर जिलाधीश को ज्ञापन दिया | 



प्रोग्राम संचालिका भावना शर्मा ने बताया की देश और प्रदेश दोनों ही जगह महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का नंगा नाच हो रहा है | विगत एक सप्ताह में राजस्थान में बलात्कार और महिला उत्पीड़न की ग्यारह से अधिक वारदात हो चुकी है |अभी चंद  दिनों पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजापार्क  में दिनदहाड़े एक युवती की हत्या कर दी गई | राजस्थान बलात्कार के मामलों में अव्वल रहने वाले राज्यों में से एक है | सवाई माधोपुर में घटी घटना के उजागर होने से साफ़ हुआ की भाजपा व कांग्रेस की राजनीतिक पदाधिकारी तक महिलाओं के योन शोषण में शामिल हैं | कहीं कानून का खौफ नहीं है , कानून और प्रशासन पूरी तरह विफल हो चुका है | जो रिवाल्वर और बंदूकें सरकार ने पुलिस प्रशासन को दे रखी है उनसे तो महिलाओं को कोई सुरक्षा मिल नहीं पा रही, न ही बलात्कारी और अपराधियों में कोई भय व्याप्त हो रहा है | महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं ,इसलिए पिंक स्क्वाड महिला संगठन राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ।



ज्ञापन  में सभी महिलाओं को धारदार हथियार रखने की छूट देने , सभी महिलाओं को सरकार द्वारा बन्दूक और रिवाल्वर उपलब्ध करवाने की मांग की गई है |





संगठन पदाधिकारी द्वारा कहा गया की अगर बलात्कार व महिला उत्पीड़न पर रोक नहीं लगती है तो पिंक स्क्वॉड द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन किया  जाएगा । इस दौरान अंजना शर्मा ,मंजू पारीक, जया, सीमा ,चंद्रमुखी रेपसवाल, हर्षिता, 
खेमलता महावर आदि मौजूद रही 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


 





Post a Comment

0 Comments