ओटीटी प्लेटफार्म पर 25 को आ रही है एक और राजस्थानी फिल्म

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) ओटीटी प्लेटफार्म पर राजस्थानी फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला अब लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। "मायड़ थारी चिड़कली राधा" के MX player पर रिलीज होने के बाद 25 अक्टूबर को एक और राजस्थानी फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है । यह फिल्म है "नानी बाई को मायरो" । निर्माता-निर्देशक राजेंद्र गुप्ता की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली दूसरी राजस्थानी फिल्म है।




राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लेक्सिगो ( plexigo ) पर देखा जा सकेगा । भारत में इसको देखने की रेट 79 रूपए पर व्यू रखी गई है, वहीं विदेश के लिए .99 डॉलर पर व्यू तय किया गया है।


सिद्धी विनायक प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राजेंद्र गुप्ता ने किया है । सह निर्देशक मीनाक्षी शर्मा हैं । कथा, पटकथा और संवाद सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं। फिल्म में संगीत नवीन शिवराम ने दिया है।


फिल्म में यतिन कार्यकर, नेहा जैन, सुरेंद्र पाल, अशोक बंठिया, अमर शर्मा, राहुल सूद, पीएम डूडी, राजू श्रेष्ठा, विजय लक्ष्मी, उग्रसेन तंवर, उषा जैन, प्रिया राजपूत, गौरी, अनाया सोनी ने शानदार अभिनय किया है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.




Post a Comment

0 Comments