नवनिर्वाचित सरपंच विरेंद्रसिंह राठौड़ ने संभाला कार्यभार

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


रतननगर (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे से सटे ग्राम थैलासर की आईटी सेंटर के सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत थैलासर के नवनिर्वाचित सरपंच विरेंद्रसिंह राठौड़ ने कार्यभार ग्रहण किया। प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी जगदेव सिंह ने पदभार ग्रहण करवाया। इसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच विरेंद्रसिंह राठौड़, उपसरपंच श्यामलाल व सभी नवनिर्वाचित वार्ड पंचो को शपथ दिलाई गई।




पंचायत भवन में सरपंच के पदभार ग्रहण करने से पहले मां सरस्वती की विधिविधान से पूजा अर्चना करवाई गयी। इसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच विरेंद्रसिंह राठौड़ ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान आईटी सेंटर के सभागार में क.स. मंजू देवी, रामावि थैलासर की प्रधानाचार्य सुमन देवी ने पुष्पगुच्छ व क.स. सूर्यदेव तथा समाजसेवी राजकुमार सैन, नरेंद्र तालनिया, पूर्वसरपंच कासम खां, उपसरपंच श्यामलाल, महेंद्र सिहाग, बजरंगलाल गौड़ व वार्ड पंचों में उम्मेद हुसैन, मंगलाराम, बेगाराम जाट, नेहा, सुभिता, सीता, चुन्नीलाल आदि ने सरपंच का माल्यार्पणकर से अभिनंदन किया। 



नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा कि सभी को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होगी तो निःस्वार्थभाव से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक पंचायत के ग्रामीणों को लाभ दिलाया जाएगा। नवनिर्वाचित सरपंच विरेंद्रसिंह राठौड़ ने कार्यभार संभालने के साथ ही प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी जगदेव सिंह से चर्चाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा पात्र लोगों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद राज्य सरकार के आवाज अभियान के तहत पुलिसथाना रतननगर के एएसआई रामचंद्र, थैलासर बीट अधिकारी जगदीशप्रसाद ने आईटी सेंटर के सभागार में उपस्थित ग्रामीणों को महिलाओं व बालिकाओं के साथ हो रहे अपराध को रोकने के बारे में बताया। एएसआई रामचंद्र ने कहा कि बालिकाएं स्कूल जा रही है या रिश्तेदार के यहां जा रही है या आसपास कहीं भी नौकरी करने जा रही है और आपके साथ किसी भी प्रकार का अपराध हो रहा है तो सहन नहीं करे तुरंत पुलिसथानें में सूचना करें या 100 नम्बर पर डायल करें।


उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार, छेड़छाड़, लैंगिंग भेदभाव आदि के बारे में ग्रामीणों को जागरूकता हेतु बताया गया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम का संचालन कुंदनसिंह ने किया। तथा आवाज अभियान कार्यक्रम का संचालन पंचायत सहायक मुराद अली ने किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments