मां दुर्गा के नौ रूपों की पुस्तिका का विमोचन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) उदयपुर के अति सूक्ष्म वस्तुओं के शिल्पकार चंद्र प्रकाश चितौडा ने नवरात्रि के महा पर्व पर मां दुर्गा देवी की वृहद चित्र के आकृति में वृहद मां दुर्गा पुस्तिका बनाई है । जिसमें माता के नौ दिनों के 9 स्वरूपों की झांकी आकर्षक है । चितौडा का मानना है कि नवरात्र पर माता के 9 स्वरूपों की भक्ति एवं दर्शन मात्र से भक्त के मन की सारी इच्छाएं पूर्ण होती है । इसी मनोरथ को लेकर पुस्तिका बनाई है । इस पुस्तिका की लंबाई 24 इंच चौड़ाई 20 इंच रखी गई है ।पृष्ठों की संख्या 20 है ।साथ ही चितौडा ने मां शेरावाली की कृति चित्र के आकृति में वृहद पुस्तिका बनाई |




कलाकार चितौडा ने आराधय देवी माँ दुर्गा के नौ रूपों को एक पुस्तिका में संकलित किया है । कलाकार चंद्र प्रकाश चितौडा ने बारिकी के साथ 30 पृष्ठ की इस पुस्तिका का आकार मां के महिसासुर मरदिनी रूप के आधार पर ढाला है एवं इसमें मां के अलग अलग रूपों का व चालीसा का सचित्र सुंदर वर्णन शामिल है ।  


मदर फादर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष महेन्द्र मेघवाल, नरेश जी मेघवाल, कर्नल प्रेम शकंर जी श्रीमाली, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के संभागीय आयुक्त प्रदीप मेघवाल के कर कमलों द्वारा विमोचन हुआ । अतिथियों द्वारा सुक्ष्म कलाकार को बहुत बहुत शुभकामनाएँ बधाई देते हुए कहा इस कृतियों को देख अभिभूत होकर कार्य की प्रशंसा की है । बाबा रामदेव मंदिर के महंत प्यारे लाल मेघवाल ने मंगल कामना की है ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments