कृषि कानून में संशोधन विधेयक लाना गैर कानूनी: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ )  केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है, शेखावत ने कहा कि पंजाब ने जिस तरह से कानून बदला है और उसी तर्ज पर जो राजस्थान सरकार करने जा रही है ,वह गैरकानूनी है और इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा |



राजस्थान सरकार जो कानून लाने जा रही है उससे व्यापारी और किसान दोनों का नुकसान होगा और राजस्थान का औद्योगिक विकास खासतौर से प्रोसेसिंग यूनिट पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा | इस तरह का कानून अगर कोई राज्य सरकार लाए तो उससे पहले राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति की आवश्यकता होती है जो कि नहीं ली गई है | साथ ही जब केंद्र की सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है तो राज्य सरकार की तरफ से ऐसा कहना कि यह कानून राज्य सरकार जिस तिथि से लागू करें उस तिथि से ही फोर्स में आएगा यह बिल्कुल ही गैर कानूनी है |



प्रदेश के नगर निगमों के चुनाव पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूरी कोशिश करने के बाद भी कांग्रेस ने निगमों के चुनाव में लगता है हार मान ली है | गलत तरीके से जयपुर, जोधपुर और कोटा तीनों ही शहरों के नगर निगमों को तोड़कर 2-2 नगर निगम बनाए गए | सुबह के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कि हर छोटे से बड़े चुनाव में जोधपुर आते हैं वह इस बार ना तो प्रचार करने आए और ना ही अपना वोट देने आए | यह इसी बात को साबित करता है कि उन्होंने मन ही मन हार स्वीकार कर ली है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.






Post a Comment

0 Comments