कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन निगम की पहल पर व्यापार मण्डल, दीपोत्सव के दौरान की 1 लाख मास्क बांटने की घोषणा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ )  नगर निगम जयपुर गे्रटर एवं हैरिटेज की पहल पर व्यापार मण्डल, एनजीओ, स्काउट गाईड, महिला स्वयं सहायता समूह, आर्टिस्ट आदि के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है कि वे कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे जन आंदोलन में अपनी ओर से हर संभव भागीदारी निभायेंगे। आयोजित बैठक में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि न केवल मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाने में बल्कि उनके पास उपलब्ध जन शक्ति का उपयोग भी वे इस आंदोलन को आम आदमी तक पहुंचाने में करेंगे।



1 लाख मास्क बांटेगे और नो मास्क नो एन्ट्री के गेट बनवायेंगे | एमआई रोड व्यापार मण्डल की ओर से यह घोषणा की गई है कि दीपोत्सव के दौरान 7 दिन तक बाजार में आने वाले ग्राहकों को लगभग 1 लाख मास्क वितरित किये जायेगे। इसके साथ सजावट के लिये बनाये जाने वाले गेटों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नही और बिना मास्क घर से नहीं निकले, मास्क ही वैक्सीन है जैसे स्लोग्न लिखे ग्लो साईन बोर्ड लगवाये जायेगे। 



महिलाओं को घर-घर जाकर समझायेगी महिला समूह की प्रतिनिध |महिला समूहों की प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी सदस्यों केे साथ घर-घर जाकर महिलाओं को समझायेगी कि घर के किसी भी सदस्यों को बिना मास्क बाहर नहीं जाने दे। इसके साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी लोगों से करेंगी।

 

आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सभी संस्थान एवं संगठन इस आंदोलन से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सभी संगठन अपने कर्मचारियों को और अन्य उन लोगों को जो उनसे जुड़े हुये हैं उन्हें कोरोना के सम्बन्ध में जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments