कांग्रेस कृषि कानूनों को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है: रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश में संसद द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों पर विरोध दर्ज कराने और किसानों की हित की बात करने के लिए एक जन जागरण का अभियान शुरू कर रही है।



विधायक शर्मा ने इस अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस किसानों का वास्तव में ही हित चाहती है, तो कांग्रेस की राजस्थान में सरकार है। सबसे पहले तो वह किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा करें। सरकार द्वारा किसानों को नकली बाजरा उपलब्ध करवाया गया। उस नकली बाजरे के बीज की वजह से किसानों को जो नुकसान हुआ है, उस नुकसान की भरपाई करें। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अगर वास्तव में किसानों का हित चाहती है, तो बिजली के बिलों में 833 रुपए की सब्सिडी, जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार देकर गई थी। उस सब्सिडी को पुनः शुरू करने का काम करें।


किसानों को कोऑपरेटिव बैंकों से ऋण नहीं मिल रहा, राजस्थान सरकार को चाहिए कि किसानों को ऋण दिलवाए। टिड्डियों के हमले की वजह से तबाह हो चुकी फसल का मुआवजा देने का काम सरकार करें। कांग्रेस आज कृषि कानूनों को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही है, इन तीनों कानूनों से किसानों का सर्वांगीण विकास होगा। लेकिन कांग्रेस अपनी झेंप मिटाने के लिए ऐसे आयोजन करना चाह रही है। अपराध के क्षेत्र में राजस्थान नंबर आ चुका है, और अपराध की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोगों और पुजारियों को जिंदा जलाया जा रहा है, छोटी बच्चियों की अस्मत लूटी जा रही है, आज पुलिस अपराध अपराधियों के पिछे नहीं, बल्कि अपराधी पुलिस के पीछे हैं। ऐसे हालात राजस्थान के बन चुके हैं। इन तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राजस्थान सरकार इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है, कि कांग्रेस किसानों के हित में काम कर रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments