गैंगरेप की घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने व कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति चौमूं जयपुर एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महासंघ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में एक दलित बेटी के साथ सामूहिक गैंगरेप तथा हत्या करने वाले दोषियों को दंडित करवाने एवं उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन द्वारा उचित चिकित्सा व्यवस्था नहीं करने तथा मृतक के शव को पुलिस प्रशासन द्वारा परिवार की बिना सहमति के रात्रि को जला देना आदि कृत्य किया गया। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में व्यापक रोष है।



कार्यक्रम के संयोजक पूरण बाबा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा चौमूं नगरपालिका से चौपड़ चोमू तक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कैंडल मार्च निकाल कर दलित बेटी निर्भया मनीषा वाल्मीकि को न्याय की गुहार की एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


समिति के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना व सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की पालना करते हुए कुछ कार्यकर्ता हाथ में स्लोगन की तख्तियां‌ व कुछ कार्यकर्ता हाथ में मोमबत्ती लेकर चल रहे थे। कैंडल मार्च नगर पालिका से चौपड़ तक निकाला गया। इसके पश्चात मनीषा वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित गई।


इस मौके पर डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के संयोजक बीडी जाजोरिया, महासंघ के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट संजय बिवाल, गोपाल जलथुरिया, मोहन बुटोलिया, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, नगर पालिका पूर्व प्रतिपक्षनेता शैलेंद्र चौधरी, एडवोकेट बीनू शर्मा, बलदेव टांक, गजानंद कुमावत, आनंद मिश्रा, भागचंद मीणा, एडवोकेट गिरिराज बागोरिया, पप्पू खन्ना नेमीचंद बुनकर, भंवरलाल गुसाईवाल, बीएल भंडारी, छितरमल जलथुरिया, दिनेश बागोरिया, श्रवण जलथुरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments