दो गज दूरी है जरुरी, मास्क ही वैक्सीन है

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) स्काउट गाइड के साथ छात्रों ने भी डोर टू डोर स्टीकर लगाकर मास्क लगाने को लेकर अपने ही परिवारजन को जागरुक किया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में स्काउट्स ओर स्कूली छात्रों ने अपने - अपने घरों एवं कॉलोनी में नो मास्क नो ऐंट्री के स्टीकर लगाकर अपने परिवारजन ओर आस पास के पडो़सियों को दो गज दूरी बहुत जरूरी, बार बार साबुन से हाथ धोने ओर मास्क ही वैक्सीन है को लेकर घर घर स्टीकर लगाकर संदेश दिया। 




सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य मंत्री के नो मास्क नो ऐंट्री कार्यक्रम के तहत रोजाना अलग अलग जगहों पर इस मुहिम को भारत स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाकर आमजन को संदेश देते हुए जिनके पास मास्क नही है उन्हें मौके पर ही मास्क उपलब्ध करवाकर मास्क लगाने की आदत डालने के लिए अपील की जा रही है। डोर टू डोर संपर्क करने में सौम्य पाण्डे, ऐकांश बोल्या,हार्दिक वागरेचा,पुनीत वागरेचा, आर्यवृत सक्सेना आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.




Post a Comment

0 Comments