चीथवाड़ी में आधार सेवाये शुरू 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चीथवाड़ी (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम चीथवाड़ी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम पंचायत सरपंच चौथमल जाट ने फीता काटकर आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। रोजगार सहायक मदन लाल जाट ने आये हुए ग्रामीणो के तिलक लगाकर स्वागत किया।



सरपंच चौथमल जाट ने बताया कि गांव की परिधि के आस पास आधार सेवा केंद्र नही होने से ग्रामीण को अन्यत्र आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी ऐसे में ग्रामवासियों की सुविधाओं के लिए आधार सुपरवाइजर हिमांशु कान्देल को नियुक्त किया गया है। इस जनहित कार्य के लिए सरपंच ने संचालक को शुभकामनाएं दी।


ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डागर का कहना है कि ग्राम पंचायत में आधार सेवा केंद्र नही होने से बच्चे एवं बुजुर्गों को आधार सेवाओ के लिए शहरी क्षेत्र में भटकना पड़ता था जिसमे काफी समय एवं ग्राम से दूर जाने पर  अधिक धन भी व्यय हो रहा था ऐसे में अब ग्रामवासियों को राज्य सरकार की दरों पर सुदृढ़ एवं आसानी से सेवाये मिल सकेगी।


घनश्याम कान्देल का कहना है कि ग्रामीणो की मांग पर अब नए आधार नामांकन, एवं आधार संबंधी सुधार कार्य सरलता से घर के नजदीक ही हो सकेगा | इस मौके पर उपसरपंच प्रतिनिधि महावीर मीणा, युवानेता अभिषेक मोरदिया,लेब टेक्नीशियन प्रहलाद सहाय कुमावत,पंचायत सहायक सलीम खान, महेश मोरदिया,,कांग्रेस युवानेता महेश देवन्दा, रामजी लाल डागर,मुकेश जाट, बंशीधर बलाई,ईमित्र धारक सुजल डागर, अजय गुप्ता, अशोक प्रजापत, कृष्ण शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे । आगन्तुक सभी ग्रामीणो को मिठाई वितरित की गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments