अंतर्राष्ट्रीय गीता प्रचारक दीप चंद्र शर्मा ने सरपंच को दी अनोखी भेंट


जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी / विजेन्द्र सिंह दायमा


बाय - सीकर (संस्कार न्यूज़ ) दातारामगढ़ ग्राम पंचायत कें सरपंच ,उपसरपंच एवं वार्ड पंचों का सम्मान समारोह अंतर्राष्ट्रीय गीता प्रचारक दीप चंद्र शर्मा ने गीता भेंट कर किया | सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय गीता प्रचारक दीप चंद्र शर्मा ने संबोधन करते हुए कहा कि "बांट चूंट कर खाना और बैकुंठ में जाना" यह भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र है |




उन्होंने कहा कि हर वार्ड में भोजन बैंक होना चाहिए और वहां हर घर से रोटी आनी चाहिए | जरूरतमंद व्यक्ति  भोजन कर लेगा और जो बच जाये उसे गौशाला में भिजवा देना चाहीये | वार्ड या गांव में एक भी व्यक्ति भूखा नही रहे यह व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि यह  हमारी संस्कृति है । गीता कहती है कि जो बांटकर नहीं खाता है वह तो पाप को ही खाता है , वह चौर है,उसे दण्डित करना चाहिए

 

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि आज संसार में जो कुछ भी है वह सब हमारे पूर्वजों की देन है वरिष्ठ नागरिकों की देन है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि जब तक भी जीवित हैं हम पूरे सम्मान के साथ उनकी देखभाल करें | परंतु आज कई घरों में यह स्थिति है कि वृद्ध माता-पिता, दादा-दादी को रोटी नहीं मिलती | वे दूसरों को कह भी नहीं सकते | दूसरे पूछते हैं तो कहते हैं कि हमारे बेटे पोते हमारा बहुत ध्यान रखते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा है नहीं। इसलिए हर गांव में वृद्ध आश्रम होना चाहिए | रात को रुकने की व्यवस्था नहीं हो तो कोई बात नहीं लेकिन सरपंच और पंच हर घर में जाकर यह कहें कि आप वृद्धजन को एक दो घंटे आश्रम में  भेजिए। वहां कुछ पत्र पत्रिका पढ़ लेंगे, इंडोर गेम खेलेंगे,।। वही उनके खाने-पीने ,नाश्ते की व्यवस्था भी रखी होगी, दवा आदि की व्यवस्था भी हो, जो जरूरतमंद होंगे वे उसका उपयोग कर लेंगे |

 

शर्मा ने कहा कि हमने भोजन बैंक शुरू किया तो शुरू - शुरू में कई लोग आने लगे। ऐसे लोग जो अविवाहित हैं और परिवार वाले उनको कहते है कि तुम्हें क्या चाहिए दो टाइम की रोटी खाओ और मस्त रहो।उनके सारी संपत्ति भी कब्जे में कर ली और रोटी भी नहीं देते। क्यों कि रोटी देना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन जब वे रोटी बैंक में भोजन करने लगे और परिवारों को पता लगा तो उन्होंने सोचा कि ऐसे तो हमारी नाक कट जाएगी,  बेज्जती हो जाएगी और उन्होंने उसको पाबंद किया कि घर पर ही भोजन करोगे | भोजन बैंक में चाहे एक भी व्यक्ति भोजन करने नहीं आए लेकिन फिर भी इस व्यवस्था की यह सफलता है कि घरों में ही बेसहारा लोगों को सम्मान पूर्वक भोजन मिलने लगा है | शर्मा ने सरपंच, उपसरपंच व सरपंच प्रतिनिधि श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की और सभी वार्ड पंचों को 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत की साधारण सभा में श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किए जाने की बात कही |

 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments