अब हीरोइन के रूप में छाने को तैयार है ये राजस्थानी बाला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) कई राजस्थानी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की छाप छोडऩे वाली बच्ची अब बड़ी हो गई है। अब वह हीरोइन के रूप में राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में छा जाने को तैयार है।



जी हाँ हम बात कर रहे हैं उदयपुर की जानी मानी एक्ट्रेस विप्रा मेहता की । विप्रा ने हाल ही हिंदी सोंग प्यार होने लगा से मैन लीड रोल में हीरोइन के रूप मैं डेब्यू किया है । गाने में विप्रा को देखने के बाद उम्मीद जागने लगी है कि राजस्थानी सिनेमा को एक नई हीरोइन मिलने वाली है।



एक्टिंग में विप्रा के एक्सपीरियन्स कि बात करें तो उन्होंने शुरुआत ही राजस्थान की लेडी बिग बी नीलू उर्फ भाभो के साथ की थी। उस वक्त विप्रा की उम्र चार साल थी जब उन्होंने नीलू के साथ राजस्थानी फिल्म हिवड़े सूं दूर मत जा में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। इस फिल्म में अरविन्द कुमार वाघेला, शक्ति कपूर, राजा मुराद,रमेश तिवारी जैसे बड़े कलाकार थे। इसके बावजूद विप्रा ने अपने स्वभाविक और मासूमियत भरे अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली।


विप्रा ने सुपर हिट फिल्म बीरो भात भरण ने आयो में भी शिरीष कुमार,मिलिंद गुणाजी जैसे बड़ एक्टर्स के साथ में काम किया। इसके बाद भोज बगड़ावत भारत, लाडेसर भाभी,राजू राठौड़, राजू बणग्यो एम एल ए जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई और राजस्थानी फिल्म मंच पर अपनी पहचान भी बढ़ाई थी।


हिंदी फिल्मों में भी की है एक्टिंग


विप्रा ने राजस्थानी फिल्मों में तो बाल कलाकार के रूप में काम किया ही है, साथ में हिंदी फिल्म में भी अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई है। फिल्म का नाम है साको 363, जिसमें स्नेेहा उल्लाल, ग्रेवी चेल, फिरोज ईरानी और साबू जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। सिनेमा घरों के खुलने के बाद इसके रिलीज होने की उम्मीद है।


टीवी सीरियल्स में भी दर्ज कराई प्रजेंस


राजस्थानी और हिंदी फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ विप्रा ने टीवी सीरियल्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। टीवी सीरियल सपेरन में लीड कैरेक्टर भूरी की भूमिका निभाई। यह सीरियल जी मरुधरा चैनल पर टेलीकास्ट हुआ। इसके आलावा जयपुर दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल कुमकुम रा पग्लिया में भी काम किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments