उदयपुर की जिला मूल्यांकन एवं समन्वय समिति की बैठक आन लाईन सम्पन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



 उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर की  सत्र 2020-21 के लिए जिला मूल्यांकन एवं समन्वय समिति की बैठक बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल उदयपुर की अध्यक्षता में स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर पर आन लाईन संपन्न हुई। 



सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ईश प्रार्थना के साथ बैठक की कार्यवाही शुरु हुई। शुरुआत में सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शाब्दिक स्वागत किया। रेखा शर्मा सी ओ गाइड मंडल मण्डल मुख्यालय उदयपुर ने गत बैठक का कार्यवृत पठन किया, जिसे ध्वनिमत से सभी नें पारित किया। जिले के अधीनस्थ स्थानीय संघ सचिव ने अपने क्षेत्र की सत्र 2019-20 में अर्जित उपलब्धि विवरण का पठन किया।


सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट ने समेकित उपलब्धि विवरण पठन कर सत्र 2020-21 की प्रस्तावित वार्षिक योजना एवं उपलब्धियों को अनिवार्यतः अर्जित करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार कर पूरी मुस्तैदी एवं निष्ठा से कार्य करते हुऐ निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध अधिक उपलब्धियां हासिल कर प्रति माह 05 तारिख से पहले तीन प प्रतियों में उपलब्धि विवरण निर्धारित प्रारुप में जिला मुख्यालय को अनिवार्यतः भिजवाने के लिए निर्देश प्रदान कर पाबंद किया गया।


अंत में अध्यक्ष पद से संबोधित करते हुए बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त मण्डल उदयपुर ने सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुऐ उदयपुर जिले को राज्य मुख्यालय जयपुर एवं मण्डल मुख्यालय उदयपुर की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए समय पर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही संख्यात्मक एवं गुणात्मक प्रगति में निजि शिक्षण संस्थानों का निर्धारित लक्ष्य अनुसार सहभागिता पर विशेष प्रकाश डालते हुऐ कोविड 19 लोक डाउन अवधि में स्काउट गाइड सर्विस देनें वाले वारियर्स एवं श्रेष्ठ सेवाओं के लिए आन लाईन सम्मान किया गया।


बैठक में जिला परिक्षेत्र के स्थानीय संघो के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड, लीडर ट्रेनर,सहायक लीडर ट्रेनर,आर्गनाइजर, सचिव ,सहायक सचिव, संयुक्त सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर्स आदि नें अपने अपने क्षेत्र से आन लाईन सहभागिता दर्ज करवाकर सहयोग प्रदान किया वही आयोजन स्थल पर इस मौके पर बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त, सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट, रेखा शर्मा सी ओ गाइड, अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर गाइड, राकेश टांक सहायक लीडर ट्रेनर, सुनील सोलंकी लेखा लिपिक, तुलसी राम औदिच्य,श्यामलाल प्रजापत स्काउट सहायक आदि नें उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments