श्री सूर्य क्लब ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



रतननगर @ (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के स्कूल खेल मैदान में श्री सूर्य क्लब की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिना दर्शक दीर्घा के दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सोशियल डिसटेंस का ध्यान रखा गया। दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य आमजन व खिलाड़ियो में पंरपरागत खेलों के प्रति रूचि जागृत करना रहा |



स्कूल खेल मैदान में श्री सूर्य क्लब की ओर सम्पन्न हुई दौड़ प्रतियोगिता में रतननगर सहित आसपास गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया। दौड़ में 100 मीटर व 200 मीटर दो स्तर की प्रतिस्पर्धा थी। जिसमें कुल 62 खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
खेल प्रमियों की उपस्थिति के बीच 100 मीटर दौड़ में सोनू सैनी प्रथम व जितेंद्र ढ़ाका द्वितीय रहे। जबकि 200 मीटर दौड़ में सोनू सैनी प्रथम व विनोद प्रजापत द्वितीय रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता पवन यादव ने की जबकि मुख्य अतिथि शिवप्रकाश पचलंगिया थे। विशिष्ट अतिथि डा. भंवरसिंह हाडा रहे | विजेता खिलाडियों में सौ मीटर में सोनू सैनी को मुख्य अतिथि शिवप्रकाश पचलंगिया और सूर्य क्लब के सम्मानित खिलाडी रामनिरंजन झखनाडिया के कर कमलों द्वारा कप प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय रहे जितेंद्र ढाका को समाजसेवी बजरंग लाल तंवर व डा भंवर  सिंह हाडा ने कप देकर सम्मानित किया। दो सौ मीटर के विजेताओं में प्रथम रहे सोनू सैनी का मुख्य अतिथि शिवप्रकाश पचलंगिया और अध्यक्ष पवन सैनी तथा द्वितीय रहे विनोद प्रजापत को क्लब के पुराने खिलाडी महेश कटारिया व धर्मपाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। 


कार्यक्रम में रतननगर के सम्मानित खेल प्रशिक्षक एवं पूर्व सैनिक विजय गोठवाल को खेल प्रशिक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए सूर्य क्लब की ओर से विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप विशेष कप पूर्व पार्षद राजेंद्र पीपलवा और वालीबाल खिलाडी रामौतार चोटिया व सूर्य क्लब के संस्थापक सदस्य जगदीश पंवार द्वारा प्रदान किया गया।


दौड प्रतियोगिता के आयोजन की भूमिका कस्बे के खिलाडी सोनू सैनी और तपेश यादव द्वारा रची गई। और फिर इसे मूर्त रूप देने में खेल कोच विजय गोठवाल, विनोद तंवर, संपत तंवर, महेश कटारिया, रामनिरंजन झखनाडिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवप्रकाश ने अपने क्रिकेेट जीवन का स्मरण करते हुए खिलाडियों की प्रगति की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित तौर पर कराते रहने का आग्रह किया। अध्यक्ष पवन सैनी ने अपने उदबोधन में अपने बचपन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है और ये गुण उन्होंने खेल मैदान में आकर सीखे थे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में देवीलाल चैधरी, शिवनाथन, बाबूलाल तंवर का विशेष सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संयोजन संपत तंवर ने किया।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







 


Post a Comment

0 Comments