श्रमिकों को पूरी मजदूरी नहीं मिलने पर मेट होंगे ब्लेक लिस्टेड - जे.पी. बुनकर

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


बाय (सीकर) @ (संस्कार न्यूज़ ) पंचायत समिति पिपराली की ग्राम पंचायत कुड़ली, कटराथल, दादिया व कोलिड़ा में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते समय टास्क कम आने को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक व मेटों को निर्देशित किया कि श्रमिकों को प्रातः कार्य नापकर दिया जावे तथा कार्य पूर्ण होने पर श्रमिकों को अवगत करवाया जावे कि आपकी आज कितनी मजदूरी आयेगी |



श्रमिकों को अगले दिवस को टास्क पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया जावे ताकि श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सके। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। यदि लगातार किसी कार्य पर टास्क कम आयेगी तो सम्बन्धित मेट को ब्लेक लिस्टेड किया जावेगा तथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।


कार्यों के निरीक्षण के समय सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों को कार्यस्थल पर डिस्पले बोर्ड लगाने, कार्यस्थल पत्रवली संधारित करने, महिला मेटों का नियोजन करने, प्रवासी श्रमिकों को जॉबकार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध करवाने तथा योजनान्तर्गत श्रमिकों का अधिक से अधिक नियोजन करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता विनोद दाधीच द्वारा श्रमिकों को कोविड-19 संक्रमण के बचाव, मास्क की अनिवार्यता आदि के बारे में जानकारी दी गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments