समस्या से डरकर जिंदगी को खत्म करने की ना सोचे : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में पदस्थापित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 10 सितंबर को मनाया जाता है। इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) हर साल विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन करती है। आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए साल 2003 में इसे शुरू किया गया था। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों को रोकना है।



उन्होंने बताया कि आजकल लोगों में हताशा और निराशा बढ़ रही है। बढ़ते अवसाद के कारण आत्महत्या की प्रवृत्ति भी बढ़ी है। कोरोना काल में भी डिप्रेशन के मामले तेजी से बढ़े हैं। डिप्रेशन के कारण आत्महत्या के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। बीते कुछ सालों में भारत ही नहीं दुनिया भर में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं।


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। एक साल में करीब 8 लाख लोग आत्महत्या कर लेते हैं। जबकि सुसाइड की कोशिश करने वालों का आंकड़ा इससे भी ज्यादा है।इस दिवस पर आत्महत्या नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है।


जयपुर पुलिस ने अपील की है कि आपके  आस पास अगर कोई ऐसा व्यक्ति रहता है जो कि डिप्रेशन में है या परेशान है तो आप उसकी जरूर से जरूर मदद करें सहयोग करें मेडिकल हेल्प है तो वह भी दें साथ ही काउंसलिंग भी कराएं सामाजिक सपोर्ट बहुत जरूरी है तभी हम किसी की जिंदगी को बचा पाएंगे किसी भी मामले में अगर ऐसा लगता है कि  पुलिस आपकी मदद कर सकती है तो जयपुर पुलिस  आप के लिए तैयार है आप कभी भी हमें फोन कर सकते हैं और हम से मदद ले सकते हैं जयपुर पुलिस के लिए हर व्यक्ति की जिंदगी बहुत अहम है आत्महत्या का प्रयास करना बहुत गलत है हर समस्या का समाधान होता है समाधान में देर हो सकती है लेकिन समाधान अवश्य निकलेगा इसलिए समस्या से डरकर जिंदगी को खत्म करने का ना सोचे समस्या का सामना करें परेशानी अपने आप खत्म हो जाएगी जयपुर पुलिस हर कदम पर आपके साथ हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments