सामाजिक संदेश देने  के लिए बनाई जायेगी शार्ट फिल्मे - रवि दोसोदिया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) लेखक व निर्देशक  रवि दोसोदिया ने बताया की पिंक रवि क्रिएशन के बैनर तले लोगो को जागरूक करने व सामाजिक संदेश देने के उदेश्य से  शार्ट फिल्मे बनाई जायेगी ।



पिंक रवि क्रिएशन की पहली फ़िल्म है "आओ मास्क लगाये" यह फ़िल्म खासकर उन लोगो को जागरुक करने के उद्देश्य से बनाई जायेगी जो कोरोना को एक मज़ाक समझ रहे हैं और लापरवाह  हैं । ऐसे लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं ना सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही किसी सरकारी गाइडलाइन का । ऐसे लोगो को ना तो अपनी जिंदगी  की चिंता हैं और ना ही अपने परिवार के सदस्यों की फिक्र । इस फ़िल्म के माध्यम से लोगो को कोरोना महामारी से सावधानी व बचाव के बारे में बताकर जागरूक किया जायेगा ।


दूसरी शार्ट फ़िल्म है "चलो स्कूल चले" इस फ़िल्म को उन माता - पिता को को संदेश देने के लिए बनाया जायेगा जो किसी ना किसी कारण से  अपने बच्चों को स्कूल नही भेजते हैं । इन शार्ट फ़िल्मो में मुख्य भूमिका मित्तुल टाक व तृषा टाक निभाएगी ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments