राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर पंजीकरण आवेदन पत्र मण्डल पर जमा करवाने की अंतिम तिथि 07 सितंबर

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर तत्वावधान में सत्र 2020-21 हेतु राज्य पुरस्कार स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर के पंजीकरण फार्म भरने के लिए जिले के सभी सचिव स्थानीय संघ एवं प्रभारी स्काउटर,गाइडर एवं रोवर रेंजर लीडर को आवेदन पत्र भिजवाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये है। 



सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मण्डल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले के राज्य पुरस्कार  पंजीकरण आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में वांछित योग्यताधारी स्काउट गाइड रोवर रेंजर 05 प्रतियों में कंप्यूटर या हार्ड कापी में भर सकते हैं। आवेदन पत्र साफ सुथरा,बिना ओवर राइटिंग,कटिंग,व्हाईटनर के ब्लेक पैन से साफ सुथरी राईटिंग में केपिटल अक्षरो में पूर्ति किया जाना आवश्यक है। साथ ही आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साईज के रंगीन सही व निर्धारित स्काउट गाइड यूनिफार्म में सभी आवश्यक बैज एवं दक्षता बैज लगे हुऐ फोटो सहित लगाना आवश्यक होगा। फार्म के साथ प्रार्थी का जन्म तिथि एवं तृतीय सोपान प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की छाया प्रति सभी प्रतियों के साथ लगानी आवश्यक होगी। 


फार्म की सभी प्रतियों के साथ संबधित विधालय के स्काउटर, गाइडर का कम से कम एडवांस कोर्स योग्यता प्रमाण पत्र,उस विधालय के नाम से जारी नियुक्ति पत्र जो कि चालु अवधि तक नवीनीकरण किया हुआ हो कि छाया प्रति लगानी आवश्यक है। 
फार्म पर स्थानीय संघ के सचिव एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट के हस्ताक्षर मय सील लगाना आवश्यक है। आवेदक के एवं संबधित स्काउटर गाइडर के आरिजनल हस्ताक्षर होना आवश्यक है। फार्म में प्रार्थी की सभी सूचनाऐं तर्तीय सोपान प्रपत्र नंबर 03 के अनुसार सही पूर्ण एवं निर्धारित अवधि पूरी करने सहित अंकित होनी आवश्यक। दक्षता बैज एवं सर्विस प्रोजेक्ट आदि की पूर्ति स्काउट विभाग की APRO part द्वितीय एवं गाइड विभाग की APRO Part तीन के अनुसार एवं निर्धारित अनुसार सेवा अवधि पूरी करना आवश्यक है। दक्षता बैज आदि की स्पेलिंग सही भरी जाये। एक दक्षता बैज के एक ही परीक्षक होंगे। कोई भी परीक्षक उस सोपान में पुनरावर्ती नही होंगे। स्वंय संबधित स्काउटर गाइडर अपनी विधालय के दक्षता परीक्षक नही होंगे।


आवेदक के फार्म के साथ विधालय के संस्था प्रधान एवं संबधित स्थानीय संघ सचिव का फार्म अग्रेषित करने का इस बात कि पुष्टि का पत्र लगाना आवश्यक होगा कि उनके द्वारा आवेदन जांच कर लिया गया है  ओर फार्म में अंकित सूचनाऐ रिकार्ड अनुसार सही है। इन निर्देशो की पालना सुनिश्चित करते हुऐ निर्धारित प्रारुप में राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड रोवर रेंजर के पंजीकरण फार्म 04 प्रति में स्काउट गाइड मण्डलमुख्यालय सूरजपोल उदयपुर पर 07 सितंबर 2020 की सांय 5:00 बजे तक जमा करवाये जा सकते है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments