"प्रदेश में मिलावटखोरों में नहीं है कानून का डर"-रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



मिलावटखोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला


 प्रदेश में दूध, मावा, पनीर, मसाला सब कुछ बिक रहा है नकली


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश में मिलावटखोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया है। मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दूध, मावा, पनीर, मसाला सब कुछ नकली बिक रहा है और प्रदेश में मिलावटखोरों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है।



मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति अगर किसी दूसरे व्यक्ति के थप्पड़ मारता है, तो पुलिस उसके विरुद्ध 323, 341 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश करने का काम करती है। लेकिन राजस्थान की सरकार ने विधानसभा में सदन के पटल पर कहा था कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर उनको भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। लेकिन पिछले डेढ़ साल में ऐसा कोई कानून नहीं बना। जिसके कारण मिलावट करने की अनेकों घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें मिलावटी दूध, घी, मावा और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट खोर मिलावट कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मिलावटखोरों को किसी कानून का डर नहीं है। अब तो जयपुर में भी मिलावटखोर मनमर्जी कर रहे हैं और निर्धारित तिथि निकल जाने के बाद भी उनके स्टीकर बदलकर उनको बाजार में भेजने का काम कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर चंद लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जो काम करते हुए पाए गए हैं। क्या राजस्थान की सरकार उन लोगों की गिरेबान तक भी पहुंचेगी, जो मिलावट का असली खेल चला रहे हैं और अपने आप को मालिक समझते हैं।


विधायक शर्मा ने कहा कि क्या कानून के हाथ उन मालिकों तक भी पहुंचेंगे या सिर्फ चंद मजदूरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर खानापूर्ति कर ली जाएगी। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि अप्रत्यक्ष रूप से इस तरीके से मिलावट कर स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कितनी कठोरता से कार्रवाई करेगी। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि सदन में की गई घोषणा को सदन के नेता पूरा करने का काम करें और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी करे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments