मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) आज झीलो की नगरी उदयपुर में प्रातः बजे युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के बैनर तले हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सहायक राज्य संगठन आयुक्त, उदयपुर संभाग प्रदीप मेघवाल ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स उदयपुर संभाग के द्वारा प्रतिदिन फिट इंडिया के तहत प्रातः कालीन योगा, व्यायाम एवं साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है |
हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के रोवर कुंज सोनी विशाल सोनी शब्बीर अली, भावेश मेघवाल, कपिल मेघवाल, मोहित सेन एवं लिटिल कब हर्षित मेघवाल आदि कई साथी प्रतिदिन साइकलिंग, योगा, व्यायाम करते है | जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से साथियों के द्वारा निशुल्क योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है |
पहला सुख निरोगी काया जो राजस्थान सरकार का सपना है उसी को साकार करते हुए पूरी टीम समयबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम में लगी हुई है तथा सभी से यही आग्रह करते हैं कि सभी लोग प्रतिदिन अपने जीवन में नीति व्यायाम करें योग करें जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहें और निरोगी रहे | यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गजेंद्र वैष्णव ने दी |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments