पचार ग्राम पंचायत मे कोविड 19 जागरूकता कार्यशाला 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



पचार @ (संस्कार न्यूज़ ) जिला एवं स्वच्छ्ता मिशन, जयपुर की और से आयोजित कोविड -19 जन जागरण के लिए ग्रामीणों की पांच दिवसीय क्लस्टर स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला ग्राम पंचायत पचार, पंचायत समिति झोटवाड़ा मे सम्पन्न हुई ।



कार्यशाला मे प्रशिक्षक व डी आर जी सुरेश कुमार वर्मा ने कोरोना से बचाव और उपचार की जानकारी दी और बताया कि इस वायरस से सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। कार्यशाला मे डॉ सरोज चौधरी(आयर्वेद चिकित्सा अधिकारी) ने भी ओर्वेदिक काढ़े की जानकारी दी। साथ ही डी आर जी वर्मा ने क्षेत्र में पिछले दिनों गरीब मजदूरों को कोविड से बचाव के लिए गिलोय काढ़ा पिलाने के लिए अच्छाई संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा व सदस्यों के कार्यो की प्रशंसा की ।


इसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायको, आशाओ, राजीविका समूह के सदस्य महिलाएं, सरपंच, वार्डपंच, पूर्व वार्डपंचों, पंचायत स्टाफ के सदस्यों, ग्राम सचिव शम्भू प्रकाश शर्मा, उपसरपंच फूलचंद गुसाइवाल, वार्डपंच सुरेंद्र चौधरी, रतन लाल कुमावत, माया देवी, अनिता देवी योगी, भागा देवी गुर्जर व पूर्व पंचायत समिति सदस्य झोटवाड़ा योगेंद्र कांडेला, आई डी सी सीताराम कुड़ी, पंचायत सहायक अमरचंद कुमावत, योगेंद्र प्रजापति, छितर मल जाजड़ा(पूर्व वार्ड पंच) व जी एस एस स्कूल पचार की प्रिंसिपल श्रीमती सरोज (पी ई ई ओ), राजेश कुमार वर्मा (बी एल ओ), बंशीधर जाट(बी एल ओ), अशोक दोसया (बी एल ओ), ब (आयर्वेद चिकित्सा अधिकारी) छीतरमल शर्मा (ग्राम सेवा सहकारी समिति) एवम अन्य लोग मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments