जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद में लगाए गए टोल संग्रहण बूथ को हटाने के लिए राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के शासन सचिव को पत्र लिखा है।
विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर ग्राम धवली में स्वीकृत आरएसआरडीसी का टोल संग्रहण बूथ जो कि चौमूं शहर की आबादी क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूरी पर चल रहा था। उक्त टोल संग्रहण बूथ को स्वीकृत जगह से हटाकर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम सामोद में लगाकर टोल संग्रहण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर सामोद ग्राम में लगे टोल बूथ को चौमूं शहर के नजदीक होने के कारण ग्राम धवली में लगाया गया था। परंतु अब राज्य सरकार द्वारा समोद ग्राम में अवैध रूप से टोल बैरिकेड लगाकर प्राइवेट साधनों से जबरन टोल वसूली के साथ-साथ वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
ग्राम सामोद, हाथनौदा, महारकला, नीमड़ी, सुलतानपुरा, कानपुरा, झीडा, डेहरा, बन्दोल सहित आसपास के गांव के आमजन व देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर आने वाले दर्शनार्थियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विधायक शर्मा ने टोल बूथ को नियम विरुद्ध बताते हुए आमजन से हो रहे अवैध टोल संग्रहण बूथ को ग्राम सामोद से हटाकर पुनः स्वीकृत स्थान धवली में लगाने की मांग की है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments