नरेगा श्रमिकों को नहीं मिल रहा उचित मानदेय - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने नरेगा श्रमिकों को उचित मानदेय नहीं मिलने व नरेगा में नए कार्यों की स्वीकृति नहीं करने को लेकर राजस्थान सरकार पर हमला किया है।


मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार नरेगा में लाखों लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर वास्तविकता कुछ अलग है। उचित मानदेय नहीं मिलने से नरेगा श्रमिकों का मोहभंग हो चुका है और दूसरी तरफ नरेगा में नए कार्यों की स्वीकृति नहीं करने की वजह से नरेगा श्रमिक अपने घर बैठे हैं और सरकार से रोजगार की उम्मीद लगाए हुए हैं। पूरे दिन श्रमिकों द्वारा मेहनत करने पर भी प्रतिफल नहीं मिलने पर निराशा ही हाथ लगती है और सरकार द्वारा तय मानदेय में भी अगर उन्हें आधे पैसे ही मिले, तो नरेगा श्रमिक मजदूरी करने कैसे जाएगा।


विधायक शर्मा ने कहा कि जिन लोगों को नरेगा में काम मिला हुआ है वहां भी नवीन स्वीकृति जारी नहीं होने से श्रमिक बेरोजगार हैं। इसीलिए सरकार के दावे खोखले हैं। धरातल पर श्रमिकों के लिए विपरीत परिस्थितियां हैं। नरेगा श्रमिकों के साथ साथ आमजन कोरोना की लड़ाई अकेले लड़ रहे हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार कम से कम जनता के साथ खड़े रहना तो दूर, उन्हें साथ खड़े रहना तो महसूस करावे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.









Post a Comment

0 Comments