मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी / विजेन्द्र सिंह दायमा
बाय (सीकर) @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस संक्रमण जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना और जन सम्पर्क विभाग द्वारा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखण्ड व जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाए जाएंगे और पैम्पलेट का वितरण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने इस पैंपलेट का विमोचन किया । पीआरओ पूरण मल ने बताया कि सभी सार्वजनिक कार्यालयों, अस्पताल परिसर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों यह पोस्टर चिपकाए जाएंगे और लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश लिखे पैम्पलेट का वितरण किया जाएगा।
जागरूकता एक सतत् चलने वाली प्रकिया है कोरोना से बचाव ही उपाय है इसके मद्देनजर एक-एक व्यक्ति का अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से ही इस पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments