मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) यूं तो बारिश के दिनों में पशु सूखी जगह तलाशते नजर आते हैं | परंतु यह पशु यदि अपने बैठने की जगह सड़कों या डिवाइडर को बना ले तो यह न केवल वाहनों के आवागमन में बाधक बनते हैं, बल्कि इनका सड़कों पर घूमना बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन जाता है।
चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर इन पशुओं का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है। हाईवे पर कई स्थानों पर यह पशु सड़क के बीच घूमते नजर आते हैं और कई स्थानों पर बैठे नजर आते हैं।
वाहन चालकों को दिन में तो यह पशु सड़क पर बैठे हुए या घूमते नजर आ जाते हैं ,परंतु रात्रि में इन पशुओं के अचानक सामने आ जाने से वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं एवं कभी-कभी बड़ी दुर्घटना घटकर वाहन चालकों के लिए जानलेवा भी साबित हो जाती है।
बारिश के दिनों में सब जगह मिट्टी गीली होने की वजह से पशु सूखी जगह तलाशते रहते हैं और सड़क के बीच आकर बैठ जाते हैं। कई जगह स्टेट हाईवे के दोनों तरफ किनारों के पास बारिश के कारण उगी घास आदि को खाने के लिए पशु सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। इनके अचानक घूमकर सड़क पर आ जाने के कारण कई बार बड़ी दुर्घटना घट जाती है।
ग्राम मोरीजा के उपसरपंच सुदर्शन शर्मा ने बताया कि स्टेट हाईवे की सीमा में उग रही घास आदि को हटाने व सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को हटाने की व्यवस्था टोल रोड कंपनी को करनी चाहिए। इन समस्याओं की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। समय रहते इन समस्याओं का समाधान होना चाहिए जिससे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments