जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री रितु भाटिया को पीएचडी की उपाधि मिली है | यह उपाधि उन्हें बीएन यूनिवर्सिटी में "इफेक्ट ऑफ़ सर्टेन साइकोलॉजिकल आस्पेक्ट अमोंस विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर मिली है | शोध कार्य डॉक्टर लोकेश्वरी के निर्देशन में संपन्न किया है |
राजस्थान के उदयपुर जिले की रहने वाली रितु भाटिया राजस्थानी फिल्मों में लम्बे समय से सक्रिय हैं । अब तक तीन राजस्थानी फिल्मों जय सुंधा माता, थे म्हारा कौण लागो और मणि रो राज में प्रमुख भूमिका में नज़र आई हैं |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जय सुंधा माता के निर्माता महेंद्र और इसे डायरेक्ट किया था दिनेश सुथार ने । इसमें ऋतु के हीरो अभिनेता सिद्धार्थ चौधरी , थे महारा कौण लागो के निर्माता विमल सिंघवी, निर्देशन प्रभु राव ने किया था | इसमें रितु के हीरो मनीष थे । इसके अलावा रितु ने एक और राजस्थानी फिल्म मणि रो राज में भी अभिनय किया है ।
गौरतलब है कि अभिनय के साथ-साथ रितु ने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी, इसी का परिणाम है कि आज उन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर ली है | रितु ने बताया कि राजस्थानी सिनेमा भी आने वाले समय में बहुत आगे होगा | सभी का समय आता है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments