जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने राजस्थान में हो रही आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की
बढ़ी हुई ब्याज दर पर पैसे वसूल करना व युवाओं का जुए में फंसना, माना जा रहा है आत्महत्या का मुख्य कारण
चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि राजस्थान सरकार कानूनों में संशोधन कर हो रही आत्महत्याओं पर अंकुश लगाने का काम करें।
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 2 महीनों में राजस्थान में आत्महत्याओं की संख्या में बहुत तीव्र गति से बढ़ोतरी हो रही है और आत्महत्याओं के मुख्य रूप से दो कारण माने जाते हैं। बढ़ी हुई ब्याज दर पर लिए हुए पैसों के लिए सूदखोर द्वारा टॉर्चर किया जाना और नए युवाओं का जुए के अंदर फसना और इन्हीं दो कारणों की वजह से आत्महत्या बढ़ी हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बने हुए कानून इतने प्रभावी नहीं है कि इन पर अंकुश लगाया जा सके। जुए के अंदर पुलिस पकड़ कर लाती है और कार्रवाई करती है। लेकिन जमानती अपराध होने के नाते उनको तत्काल रिहा कर दिया जाता है और इसकी वजह से जुआ खेलने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।
विधायक शर्मा ने कहा कि अब तो जुए का प्रकार भी बदल गया है अब इसके लिए लोगों को इकट्ठा होने की आवश्यकता नहीं है। कई मोबाइल ऐप ऐसी आ चुकी है कि लोग घर बैठे जुआ खेल सकते हैं। लेकिन तीव्र गति से बढ़ रही आत्महत्याओ का कारण जुआ और बढ़ी हुई ब्याज दर पर पैसा वसूल करना है। विधायक शर्मा ने मांग की है कि राजस्थान सरकार कानूनों में संशोधन करें या अध्यादेश जारी करें और जो आत्महत्यायें हो रही है, उन पर अंकुश लगाने का काम करें।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments