आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा होना चिन्ताजनक-रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा होना चिंताजनक है | उन्होंने सरकार से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।



विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आरपीएससी एक संवैधानिक संस्था है, अभी कुछ दिनों पहले आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम आया । जिसमें भूगोल विषय के परिणाम पर परीक्षा में भागीदार युवाओं ने परिणाम पर सवाल खड़े किए। युवाओं ने सवाल खड़े कर परिणाम में तकनीकी खामियां बताई। विधायक शर्मा ने परिणाम में सरकार के नुमाइंदों द्वारा की गई धांधली की आशंका जताई है। विधायक शर्मा ने मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और युवाओं की आशंकाओं को दूर किया जाए। सरकार को चाहिए कि युवाओं की आशंकाओं को शांत करने के लिए जल्द से जल्द इसकी जांच करवाये।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments