विहिप, बजरंग दल द्वारा श्रीराम महायज्ञ संपन्न 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) आज का सूर्योदय विश्व इतिहास के लिए अद्वितीय और भारत के लिए स्वर्णिम सूर्योदय होने वाला है | हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस शुभ दिवस को देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है | संपूर्ण हिंदू समाज अपनी प्रसन्नता ,अपनी भावनाएं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं पूजन के द्वारा व्यक्त कर रहा है । बजरंग दल का जन्म जिस आंदोलन के कारण हुआ वह आंदोलन आज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने एक जर्जर ढांचे को भारत के राष्ट्रीय स्वाभिमान पर एक विदेशी आक्रांता द्वारा लगाया गया कलंक का टीका मानकर लाखों कारसेवकों ने इस कलंक को मिटा दिया था । यह एक ऐतिहासिक सच्चाई है की श्री राम जन्म भूमि को मुक्त करवाने का यह 78 वां प्रयास था |



विश्व हिंदू परिषद के डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर चोमू में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टोडी हनुमान मंदिर मोरीजा में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन कर विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम की आहुति देकर भगवान राम व हनुमान जी की आराधना कर संपूर्ण राष्ट्र में शांति, सद्भाव, एकता व भाईचारे की कामना की।


इसके अतिरिक्त शाम को नगर के प्रमुख मंदिर हनुमान जी का मंदिर धोली मंडी ,इमली वाले बालाजी का मंदिर ,अंजनी हनुमान मंदिर, तलाई वाले बालाजी का मंदिर भोजलावा,गायत्री माता मंदिर राधा भाग ,जानकी नाथ जी का मंदिर मगध नगर में दीप प्रज्वलन कर भगवान की आरती की एवं सभी को श्री राम जन्म भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी


इस कार्यक्रम में नाना पंडित ,भूपेंद्र शर्मा ,आरडीएक्स अजय यादव, अजय कुमावत ,अवनीश जांगिड़ ,विनोद सैनी ,लालचंद जाट , अमित कुमावत, हेमराज सैनी, अंकित सैनी, ओम प्रकाश सैनी ,मोहित पारीक, रोहित सांखला सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 




Post a Comment

0 Comments