विडियो कांफ़्रेंसिंग से वर्ल्ड स्काउट गाइड स्कार्फ डे मनाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


उदयपुर  @ (संस्कार न्यूज़ ) उदयपुर में विडियो कांफ़्रेंसिंग के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम आयोजन एवं प्रतिज्ञा दोहरान के साथ स्काउट गाइड नें अनलाक की गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करते हुऐ रंग -बिरंगे स्कार्फ पहन कर वर्ल्ड स्काउट गाइड स्कार्फ डे मनाया |




राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में कोविड-19 अनलाक की गाइड लाईन की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करते हुऐ स्थानीय संघ उदयपुर के तत्वावधान में सचिव सैम्युल फ्रांसिस के नेतृत्व में वर्ल्ड स्कार्फ डे का आयोजन विडियो कांफ़्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया।



इस अवसर पर स्थानीय संघ के अधीनस्थ विधालयों के स्काउट गाइड कब, बुलबुल एवं स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने घर पर रहते हुए अन लाक की पालना सुनिश्चित करते हुऐ गीत, गानें कविताओं के माध्यम से विडियो कांफ़्रेंस के जरिये शिरकत की।


आयोजन के मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर एवं अध्यक्षता जगदीश अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमारी मीणा उप प्रधान रहे। इस अवसर पर पाण्डे ने स्कार्फ डे की महता पर प्रकाश डाला वंही अन्य अतिथियों ने सहभागिता कर रहे संभागियो द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से तारीफ़ की। भगवती लाल साहू ने भजन की प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गाइडर बबिला लारेंस,उर्मिला राव, उषा शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। अंत में स्काउट गाइड कोविड वारियर्स का आन लाईन सम्मान किया गया। 


स्थानीय संघ के सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने बताया कि इस अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल की गाइडर शालिनी आजाद के नेतृत्व में भी विडियो कांफ़्रेंस के जरिये विधालय के लिए कब बुलबुल स्काउट गाइड को स्कार्फ डे की जानकारी देकर स्कार्फ पर विशेष भलाई की गाठों का भी अभ्यास करवाया। 


इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलराना के प्रिंसिपल प्रदीप पालीवाल के नेतृत्व में विधालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधै विधालय स्टाफ के सहयोग से लगाकर उनकी नियमित सार संभाल की जिम्मेदारी ली। विधालय की गाइड प्रभारी पिनल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंतर्गत पौधारोपण कर विधालय में वर्ल्ड स्कार्फ डे का आयोजन किया गया है। 


उदय ओपन रोवर क्रू बडगांव एवं स्थानीय संघ बड़गांव के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में विधालय के प्रधानाचार्य के आतिथ्य में रोवर्स को प्रतिज्ञा का दोहरान किशन लाल सालवी सचिव स्थानीय बड़गांव एव सुरेश कुमार प्रजापत रोवर लीडर उदय ओपन क्रू भुवाणा ने करवाया। 


धूणीमाता पंचायत के कुंडाल ग्राम में स्काउट मास्टर मोहन लाल बंजारा ने पौधारोपण कर स्कार्फ डे का आयोजन किया। पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में स्काउटर के.सी पुरोहित,रामचंद्र पालीवाल, खेमराज मेघवाल,विक्टर लारेंस वक्तावर सिंह देवडा़,किरण पोखरना,शालिनीआजाद,उषा शर्मा,मनीषा दीक्षित,साबिया अतरवाला,झरना मालवीय, भगवती लाल साहू,मोहन बंजारा सहित अन्य स्काउटर गाइड एवं स्काउट गाइड रोवर्स ने बढ -चढ कर हिस्सेदारी निभाई। 








हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.











Post a Comment

0 Comments