मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर भारतीय सेना में अहीर यादव रेजिमेंट के गठन की मांग की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि यदुवंशियों का इतिहास भारत में हमेशा प्रेरणादायी रहा है और यादव समाज ने हमेशा से ही राष्ट्रहित में स्वतंत्रता पूर्व और पश्चात विभिन्न मुद्दों में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। जब-जब भी आतंकियों, पड़ोसी शत्रु राष्ट्रों ने भारत की भूमि पर बुरी नजर से देखा, तब-तब अहीर (यादव) समाज के वीरो/वीरांगनाओं ने आगे बढ़कर उनका मुकाबला किया है। इस समाज के इतने रण कौशल व अदम्य साहस के उपरांत भी भारतीय सेना के पुनर्गठन के समय अहीर समाज (यादव) की रेजीमेंट नहीं बनाई गई। जिससे इस कौम के वीर जाबांजो को अपने वंशानुकुल साहस को देशहित में प्रयोग का मौका नहीं मिल पा रहा है और इस रेजीमेंट के नहीं बनाए जाने का दंश यह समाज आज तक भुगत रहा है।
अहीर (यादव) समाज की प्रतिष्ठा, सम्मान, स्वाभिमान व योद्धाओं के त्याग बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए इस समाज की भारतीय सेना में रेजिमेंट का गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि इस मार्शल कौम के वीरो/वीरांगनाओं को सेना में रहकर देश सेवा का मौका मिल सके। विधायक रामलाल शर्मा ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि अहीर (यादव) समाज की देश प्रेम की भावनाओं का सम्मान करते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन संबंधी अग्रिम कार्यवाही करे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments